Surajpur: सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर सोनपुर निवासी महाठग अशफाक उल्ला ने अपनों और परायो किसी को भी नहीं छोड़ा. चंद दिनों में रकम दोगुनी और ज्यादा ब्याज देने की बात कह लोगों को लालच दे लगभग 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा कर लोगों को कबुतर बना फरार हो गया.
CG News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल के आरोपों के बाद जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप और जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने प्रेस कांफ्रेंस की. यहां विधायकों ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है, जिस भी एजेंसी से चाहे, जांच करा ले.
CG News: शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर दोगुना लाभ कमाने का झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला फरार मास्टरमाईण्ड आरोपी भूनेश्वर साहू गिरफ्तार हुआ है. कुबेर वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया की वह ग्राम मुनगी मंदिर हसौद में रहता है.