Shilpa Shetty Ka Ghar: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का मुंबई के जुहू में स्थित 'किनारा' नामक आलीशान बंगला किसी महल से कम नहीं है. इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. हाल ही में फराह खान के कुकिंग व्लॉग में उनके घर की झलक देखने को मिल. उनके घर की खासियतों की बात करें तो बंगले के प्रवेश द्वार पर कमल की नक्काशी और चांदी के दो हाथी हैं, जो रॉयल और वास्तु-अनुकूल वाइब देते हैं. शिल्पा का यह बंगला उनकी आध्यात्मिकता, फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल का प्रतीक है, जो परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम है.