पुलिस की जांच में सामने आया कि आफताब ने इस हत्या की पूरी प्लानिंग की थी. वह एक ट्रेन्ड शेफ था, जिससे उसे शव को काटने में मदद मिली. उसने गूगल पर खून के धब्बों को साफ करने के तरीके और शव को ठिकाने लगाने के लिए केमिकल्स के बारे में सर्च किया था. इतना ही नहीं, उसने लोकप्रिय अमेरिकी टीवी शो "डेक्सटर" देखकर शव को ठिकाने लगाने की तरकीबें सीखी थीं.