हरियाणा सरकार ने कुंवारे लोगों के लिए पेंशन की स्कीम शुरू की थी. राजू ने सोचा, "चलो, कुछ मदद मिलेगी." लेकिन, उसे बताया गया कि वो तो शादीशुदा है, पेंशन नहीं मिल सकती. ऊपर से उसका बीपीएल राशन भी कोई और ले जा रहा है.
हरियाणा सरकार के आदेश में कहा गया है, "ADGP/CID, हरियाणा और डिप्टी कमिश्नर, सिरसा ने संज्ञान में लाया है कि जिले में तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन और सार्वजनिक शांति और सौहार्द में गड़बड़ी पैदा करने की आशंका है.