उजाला ने कहा, '8 जून की रात सोनम वाराणसी में मेरे साथ बस में यात्रा कर रही थी. मैं उसे पहचान नहीं सकी. रात के करीब 11 बजे थे. उस वक्त मैं उसे नहीं जानती थी और उसके चेहरे को देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो किसी का खून करके आई है.'
गोविंद ने बताया है कि बहन सोनम के राज कुशवाहा के साथ ताल्लुकात थे. गोविंद ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन से फोन पर बातचीत की. गोविंद विपिन से कहा, 'सोनम हत्याकांड में शामिल है तो उसे फांसी की सजा मिले. मैं आपके साथ हूं.
पुलिस पूछताछ में राज कुशवाहा ने बताया कि 11 मई को सोनम की शादी हुई थी. इसके 5 दिन बाद यानी 16 मई को राज कुशवाहा और सोनम के बीच फोन पर 6 घंटे बात हुई थी. रात में 9 बजे से सुबह 3 बजे तक वो सोनम से बात करता रहा. इस बीच राज ने सोनम को हत्या की साजिश के बारे में बताया.
सोनम को मेडिकल के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहाँ से 72 घंटों की रिमांड मंज़ूर हो गई.
Sonam Raghuvanshi News: राजा हत्याकांड मामले में एक नया मोड सामने आया है. सोमवार अलसुबह 4 बजे सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. गाजीपुर स्थित काशी चाय का जायका ढाबे 8 जून रात करीब 1 बजे पहुंची थी.