टॉस जीत कर गेंदबाजी करते हुए लखनऊ ने हैदराबाद को 190 रन पर ही रोक दिया. रनचेज में निकोल्स पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर मैच को आसानी से 23 बॉल पहले ही खत्म कर दिया.