Stone Pelting On Shatabdi Express

Window panes of Bhopal-Delhi Shatabdi Express were broken due to stone pelting.

भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस पर फिर पथराव, 8 दिनों में 7वीं बार बनाया निशाना, देर रात पत्थरबाजी में खिड़की के शीशे टूटे

पिछले 8 दिनों में 7वीं बार शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आ चुकी है. 25 जून को झांसी रेलवे स्टेशन से 10 किमी दूर बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव किया था. इस पथराव में ट्रेन के सी-6 कोच के खिड़की का कांच टूट गया. इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई थी. वहीं 24 जून को भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर विदिशा जिले में पथराव हुआ था. जिसमें ट्रेन के सी-4 कोच की खिड़की का कांच टूट गया.

ज़रूर पढ़ें