ज्योति का सुसाइड नोट इस पूरी घटना का सबसे अहम हिस्सा है. इसमें उन्होंने साफ तौर पर महेंद्र सर और शैरी मैम को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. ज्योति ने लिखा कि इन शिक्षकों ने उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. छात्रों के अनुसार, ज्योति पर एक फाइल पर फर्जी हस्ताक्षर करने का दवाब डाला गया था.
IC-3 रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक छात्र आत्महत्याएं कर रहे हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 11 प्रतिशत है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी चिंताजनक आंकड़े हैं, क्योंकि एमपी में 10 प्रतिशत और यूपी में 8 प्रतिशत छात्र आत्महत्या कर रहे हैं.