American Crime: जेल का दरवाज़ा खुला. परिवार बाहर इंतज़ार कर रहा था. लेकिन जैसे ही सुबु बाहर आए तो अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने उन्हें हिरासत में ले लिया. दरअसल, 1988 में एक पुराने ड्रग केस के आधार पर सुबु को “डिपोर्टेबल” घोषित किया गया था. भले ही वो केस भी संदिग्ध था, और भले ही अब वो मर्डर केस में निर्दोष साबित हो चुके हैं , पुराना डिपोर्टेशन ऑर्डर अब भी लागू है.