देश में ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पारिवारिक दबाव, आर्थिक समस्याएं और मानसिक तनाव ऐसे कई कारण हैं, जो लोगों को इस हद तक पहुंचा रहे हैं. आइए, समझते हैं कि इसके पीछे की असल वजहें क्या हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है.
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के इस कदम को लेकर अतुल के परिवार में कुछ राहत का अहसास हुआ है. अतुल सुभाष के भाई, विकास ने पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब उनका भतीजा यानी अतुल का बेटा कहां है, यह सवाल अहम बन गया है.