Tailor Raja

Coimbatore Blasts Case

जब 30 साल बाद ‘एक तिल’ ने खोला खूंखार आतंकी का राज, ATS ने ऐसे दबोचा

धमाकों के बाद राजा गायब हो गया. वह हुबली, सोलापुर और गुंटूर में भटकता रहा और फिर विजयपुरा में अपने बड़े भाई के नाम शाहजहां शेख से रहने लगा. उसने अपनी पहली पत्नी से नाता तोड़ लिया था और दोबारा शादी करके बच्चे भी पैदा कर लिए थे, जिन्हें उसके असली रूप का जरा भी अंदाजा नहीं था.

ज़रूर पढ़ें