TERI का मानना है कि यदि इस एक्शन प्लान को सही तरीके से लागू किया जाता है, तो यमुना को अगले 3 सालों में उसके प्राकृतिक स्वरूप में वापस लाया जा सकता है. NMCG-TERI के एसोसिएट डायरेक्टर, नुपुर बहादुर ने कहा कि यह काम मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है.