The Kapil Sharma Show

Sumona Chakraborty Networth

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से अमीर हैं गप्पू शर्मा की बीवी, जानें Sumona Chakraborty का नेटवर्थ

Sumona Chakraborty Networth: सुमोना चक्रवर्ती, जिन्हें 'द कपिल शर्मा शो' में गप्पू शर्मा की ऑन-स्क्रीन पत्नी के किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने अभिनय करियर और अन्य प्रोजेक्ट्स के जरिए काफी नेटवर्थ बढ़ाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमोना की नेट वर्थ लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह उन्हें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से आर्थिक रूप से आगे रख रहा है. खासकर उनसे जो मुख्यधारा की फिल्मों में बड़े रोल्स नहीं करतीं.

ज़रूर पढ़ें