Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गड्डों और जाम से भरे हाईवे पर टोल वसूली अन्याय है, नागरिकों को मजबूर नहीं किया जा सकता. NHAI के नियमों के मुताबिक लंबा इंतजार, 100 मीटर से ज्यादा लाइन या पास में घर होने पर टोल से छूट मिलती है.
एक बार 3 हजार रुपये का पेमेंट करने के बाद एक साल तक आप 200 बार टोल क्रॉस कर पाएंगे. इस तरह आपको हर टोल पर करीब 35 रुपये की बचत होगी.
इन सारे विवादों को खत्म करने और यात्रा को और आसान बनाने के लिए, 15 अगस्त 2025 से एक बिल्कुल नया FASTag-आधारित पास सिस्टम लॉन्च होने जा रहा है. ये पास निजी वाहन मालिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा.