Sabarmati Express: लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह मुड़ा हुआ था.
दुर्घटना के 3 घंटे बाद भी ट्रेन होशंगाबाद जिले के इटारसी जंक्शन पर खड़ी है. पटरी से उतरने की वजह से प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है.
अंबाला के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर नवीन कुमार ने कहा, "मैं सहारनपुर में चल रही खबरों को स्पष्ट करना चाहूंगा. ट्रेन टर्मिनेट होने के बाद यार्ड की ओर जा रही थी. यार्ड में पैसेंजर ट्रेन का एक कोच पटरी से उतरा है.