भारत ने भी अमेरिका की प्रस्तावित F-35 जेट डील को पूरी तरह खारिज कर दिया. भारत अब अपनी रक्षा जरूरतों के लिए स्वदेशी उत्पादन (Make in India) और साझेदारी निर्माण पर जोर दे रहा है.
Trump Tariff: ट्रंप पहले भी चीन से नाराज रहे हैं. 2018-2020 में भी ट्रेड वॉर छिड़ा था, जब ट्रंप ने चीनी सामान पर 25% तक टैरिफ लगाया था. इस बार जून 2025 में रेयर अर्थ पर सहमति टूटी और ट्रंप को नोबेल प्राइज न मिलने का गुस्सा भी शायद इसमें जुड़ गया. वो चाहते हैं कि अमेरिका की फैक्ट्रियां फिर से गुलजार हों और 20 लाख नौकरियां बचे.