मध्य प्रदेश की 4 ऐतिहासिक साइट्स को UNESCO की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया गया है. सम्राट अशोक के शिलालेख, चौसठ योगिनी मंदिर, गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेला शासकों के महल और किलो को वैश्विक पहचान मिली है. इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश की कुल 18 साइट्स को वैश्विक पहचान मिल गई है.
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने और पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं.