UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक स्कूल प्रबंधक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है
राहगीरों ने युवक से कहा- यह आप लोग क्या कर रहे हैं, ठीक नहीं है. राहगीरों के टोकने पर भी प्रेमी युगल नहीं माना और गुस्सा गया. लोगों के मुताबिक युवक शराब के नशे में ही बाइक चला रहा था.
कप्तान ने आगे बताया कि एक दिन सितारा के मोबाइल पर अमन नाम के एक युवक की चैट दिखी. जिसमें लिखा था- अगर तुम्हारा पति कुछ बोलेगा तो 10-12 लड़कों उसे मरवा दूंगा. अमन रिश्ते में सितारा का भतीजा लगता है और सितारा से कोर्ट मैरिज करने का दावा कर रहा था.
ट्रेन में चलने वाले एक यात्री ने बताया कि कुछ दिन पहले भी आरोपियों का दीपक से झगड़ा हुआ था. लेकिन उस समय आरोपियों की संख्या 2-3 थी. इसलिए उस दिन उन्होंने हमला नहीं किया. शुक्रवार को संख्या में ज्यादा थे और एक साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे और एकदम से दीपक पर धावा बोल दिया.
मुस्कान 3 साल पहले भी अपने प्रेमी जुनैद के साथ घर से भाग चुकी थी लेकिन परिवार वालों के समझाने के बाद वापस आ गई थी.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा, 'जिन्होंने योजना आयोग खत्म कर दिया उनके राज में बिना योजना के यही हाल होगा. शुक्र तो ये मनाइए कि बिल्डिंग को चीरते हुए पुल नहीं बना. भाजपाई भ्रष्टाचार को देखकर, कहीं ईमानदारी इसी पुल से कूदकर… और कुछ नहीं कहना है.'
ट्रैफिक SI नशे में इतना धुत है कि वो उठ भी नहीं पा रहा था. लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं उठा. लोगों ने बताया कि नशे में धुत ट्रैफिक SI ने जमकर हंगामा किया, इसके बाद सभी लोग दुकान छोड़कर भाग गए.
UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक लव स्टोरी ने सभी का दिल दुखा दिया. यहां एक युवक ने मर चुकी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की. गर्लफ्रेंड का शव अर्थी पर पड़ा था और युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. इसक बीच पंडित ने उदास मन से मंत्र पढ़कर शादी को संपन्न कराया. पंडित मंत्र पढ़ रहा था और सभी की आंखों में आंसू थे.
खुशबू ने जब शॉपिंग करने की इच्छा जाहिर तो शमशेर उसे शॉपिंग के लिए ले गया. इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट में गए. जहां शमशेर ने खाने के लिए ऑर्डर किया. इस बीच खुशबू वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर ऊपर के फ्लोर पर चली गई. जब काफी देर तक पत्नी नहीं लौटी तो शमशेर ने ऊपर जाकर देखा. लेकिन वो कहीं नहीं मिली.
फरवरी 2022 में अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब कांड में 7 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 50 से ज्यादा लोग मरते-मरते बचे थे. इस जहरीली शराब कांड में कुल 13 आरोपी बनाए गए थे, जिनमें रमाकांत यादव का नाम भी शामिल है.