खबर ये भी है कि केशव प्रसाद मौर्य की पीएम मोदी से करीब तीन दिन पहले ही मुलाकात हुई थी. सूत्रों के मुताबिक केशव मौर्य ने पीएम मोदी को यूपी में बीजेपी का हालात की जानकारी दी है.
यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इससे पहले ही सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी और सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है.
सीएम योगी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के लोग प्रदेश में अराजकता मचाते थे और प्रदेश को दंगे की आग में झोंक देते थे. समाजवादी पार्टी के समय प्रदेश अपनी पहचान का मोहताज बना हुआ था. विपक्ष फूट डालो राज करो की नीति पर चल रहा है."
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "हमारी सरकार ने क्या-क्या किया है, उसे बताने की जरूरत नहीं है. अभी तो बस झांकी है, आगे बहुत कुछ बाकी है. सबसे पहले हमें 10 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में अखिलेश की पार्टी का हवा निकालना है."
CM Yogi: राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य जिस तरह का अड़ियल रवैया अपनाए हुए थे, उसके बाद बीजेपी में कलह और भी बढ़ने के संकेत मिल रहे थे.
अब सीएम योगी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "मानसून ऑफर को 2027 में जनता और कार्यकर्ता फिर 47 पर समेटेंगे."
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, "अखिलेश यादव आज कल रात में स्वप्न देखते हैं और सुबह उठकर उस सपने को ट्विटर (एक्स) पर लिख देते हैं. ऑफर के आधार पर सरकारें नहीं बना करती."
सुनील भराला ने कहा, "प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को अविलंब हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुआ अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए. भाजपा में ऐसी परिपाटी रही है जहां तत्कालीन अध्यक्षों जैसे कलराज मिश्र, विनय कटिहार आदि ने इस्तीफे दिए थे. संगठन का असली कार्यकर्ता वो ही है जो अपनी गद्दी से पहले अपने संगठन व पार्टी के बारे में सोचे."
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परोक्ष रूप से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का ऑफर दिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ."
यूपी बीजेपी में पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी का दौर चल रहा है. इस बीच सोमवार को यूपी बीजेपी चीफ चौधरी भूपेंद्र सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे. दोनों नेताओं की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी हुई.