Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में एक ऐसा कपल है जो सीएम पुष्कर सिंह धामी को चुनौती दे रहा है. धामी के राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC लागू हो चुका है. लेकिन हर कोई इस कानून से खुश नहीं है. इसी न खुश लोगों में से एक ये कपल भी हैं. जो इस UCC के गाइडलाइन के खिलाफ हैं. उत्तराखंड का ये कपल वैसे तो लिव इन में रह रहा है, लेकिन अब उसे अपनी प्राइवेसी, अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है.