Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे जल्द ही हावड़ा से गुवाहाटी के बीच देश की नई पीढ़ी की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी में है. यह ट्रेन खास इसलिए है क्योंकि इसे सरकारी कंपनी BEML ने तैयार किया है, जबकि इसकी अत्याधुनिक तकनीक रेलवे की प्रोडक्शन यूनिट Integral Coach Factory से ली गई है. सेमी-हाई-स्पीड श्रेणी की यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की डिजाइन स्पीड के साथ आधुनिक सुविधाओं, बेहतर सस्पेंशन, कम शोर और हाई-लेवल सेफ्टी सिस्टम से लैस है. नारंगी-ग्रे रंग की यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए आरामदायक बर्थ, ऑटोमेटिक दरवाजे और स्मार्ट कोच डिजाइन पेश करेगी. रेलवे की योजना है कि 2026 तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का नेटवर्क देशभर में तेजी से बढ़ाया जाए.