बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि इस वैन का किराया एक दिन का 25 लाख रुपये है! यह सुनकर बहुतों को यकीन नहीं हो रहा कि कोई आमरण अनशन के दौरान ऐसी महंगी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है. उनका कहना है कि जब एक नेता खुद इस तरह की विलासिता में रह रहा हो, तो वो कैसे जनता के दर्द को समझ सकता है?