इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और दिल्ली में दिहाड़ी मज़दूरी कर अपना गुज़ारा करते हैं.