Chhattisgarh: खिलौने को लेकर आपस में लड़ रही थी 2 बच्चियां, पिता के पीटने से एक की हुई मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक संगीन मामला सामने आया है. यहां खिलौने को लेकर दो छोटी बहनों के बीच झगड़ा होने पर उनके पिता ने ऐसा पीटा कि एक आठ वर्षीय बेटी अलीशा परवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अलीना परवीन गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसको इलाज के लिए BDM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पिता जीशान उर्फ सलमान अली को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढें- Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का चांद होगा सुपर ब्लूमून, दिखेगा ज्यादा चमकीला
मुक्के और बेल्ट से की पिटाई
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आरोपी सलमान छत्तीसगढ़ के चांपा जिले के मिशन फाटक का निवासी है, जो पेशे से गाड़ी मैकेनिक है. मामला शनिवार का है जब दोपहर को घर में खिलौने को लेकर सलमान की दोनों बेटियों अलीशा परवीन और अलीना परवीन के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुस्साए पिता ने हाथ, मुक्के और बेल्ट से दोनों लड़कियों की बेरहमी से पिटाई की. जिसमें उसकी छोटी बेटी अलीशा परवीन कि मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढें- CG News: बलात्कारी असहाय महिला की आत्मा को अपमानित करता है- हाई कोर्ट
पुलिस हिरासत में आरोपी
वारदात कि जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले कि जांच शुरू की. साथ ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि सलमान उर्फ जीशान मानसिक रूप से अस्थिर है और उसकी पत्नी से अक्सर अनबन रहती थी, जिसके कारण पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. मामले कि जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतक और उसकी 8 साल की बहन शनिवार को खिलौनों को लेकर झगड़ रही थीं और बहस कर रही थीं, तभी गुस्साए दिशान उर्फ सलमान ने उन्हें लकड़ी के डंडे से मारना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा, “जब वह रात के खाने के लिए अपनी बेटियों को जगाने गया, तो बड़ी बहन दर्द से कराह रही थी, जबकि छोटी बहन बेसुध पड़ी थी. ह दोनों को पास के अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने छोटी बच्ची को मृत घोषित कर दिया और बड़ी बेटी है इलाज चल रहा है.” साथ ही अधिकारी ने बताया कि दंपति के बीच झगड़े के कारण आरोपी की पत्नी अलग रह रही है. पुलिस ने बताया कि सलमान को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है.