Chhattisgarh: रायपुर गोलीकांड के 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमनदीप वाल्मीकि गिरोह ने घटना को दिया था अंजाम
Chhattisgarh News: रायपुर में 13 जुलाई को तेलीबांधा स्थित कारोबारी के ऑफिस के सामने फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें तीन आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है.
गोली कांड के 6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने गोलीकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें तीन आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, बता दें कि झारखंड के अमनदीप वाल्मीकि गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया था. ये सब गिरोह अमन साहू गैंग के अंदर काम करते है. आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 से 12 टीम बाहर भेजी गई थी. इस कारवाई के बाद अब पुलिस मुख्य शूटर के काफी करीब है.
ये भी पढ़ें- बारिश की वजह से सुकमा-कोंटा में बाढ़ जैसे हालत, NH-30 बंद, आंध्र–तेलंगाना संपर्क मार्ग भी टूटा
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
01. संदीप यादव पिता श्याम सुन्दर यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम सेहलतेतर टोली थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड.
02. शाहिद अंसारी पिता आलम अंसारी उम्र 22 साल निवासी न्यू आजाद बस्ती लोहर दगा झारखण्ड.
03. शाहिद अंसारी पिता नवाब अंसारी उम्र 25 साल निवासी आजाद बस्ती पथलकुरवा थाना लोवर बाजार जिला रांची झारखण्ड.
04. रवि कुमार सेन पिता रोहतास कुमार सेन उम्र 22 साल निवासी मंगाला थाना सदर जिला सिरसा हरियाणा.
05. लक्ष्मण दास बाजीगर पिता दीप्ति दास बाजीगर उम्र 23 साल निवासी सलारपुर थाना सदर जिला सिरसा हरियाणा.
06. अमनदीप बाल्मिकी उर्फ अम्मू पिता मोहनलाल बाल्मिकी निवासी धोतड़ बस स्टैण्ड के पास थाना रनिया जिला सिरसा हरियाणा.
बाइक सवार दो युवकों ने की थी फायरिंग
13 जुलाई को तेलीबांधा में दोपहर करीब 12 बजे एक ठेका कंपनी पीएआर कंस्ट्रक्शन के सामने बाइक सवार दो युवक हवाई फायर करके भागे थे. दो से ज्यादा गोलियां चलने की सूचना मिली थी, और पुलिस ने पूरे परिसर को कब्जे में ले लिया था. जिस ठेकेदार के दफ्तर के सामने गोली चली थी, उसका झारखंड में कंस्ट्रक्शन का काम चलता है.