Amrit Bharat Express: अमृत भारत एक्स्प्रेस में यूरोप की ट्रेनों जैसी सुविधाएं, जानिए खासियत और रूट
Amrit Bharat Express: देश में वंदे भारत जगह-जगह चलाई जा रही है. अब हाई स्पीड और कम दरों में यात्रा कराने वाली अमृत भारत ट्रेनों की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है.
अमृत भारत एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों कोअत्याधुनिक सुविधाओं और किफायती यात्रा प्रदान करती है.
यह स्वदेशी ट्रेन आत्मनिर्भर भारत की भावना को और मजबूत बनाती है.
अमृत भारत ट्रेन में कम समय में ज्यादा से ज्यादा दूरी तक सफर किया जा सकता है.
अमृत भारत ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे आपात स्थिति में तुरंत ब्रेक लग सके.
ट्रेन के सभी कोच पूरी तरह से सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवेक्यूएशन सिस्टम से युक्त हैं.
अमृत भारत ऐसी पहली ट्रेन है, जिसमें पहली बार नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम है.
ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर का उपयोग किया गया है, जिससे कोच जोड़ते या अलग करते समय झटका या शोर नहीं होता.
अमृत भारत एक्सप्रेस के कोचों में कई आधुनिक फीचर जोड़े गए हैं. इसमें फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, और बेहतर बर्थ सामिल है.
वहीं हर शौचालय में इलेक्ट्रो–न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और फायर सप्रेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं
इस ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही, हर यात्री के लिए फास्ट चार्जिंग पोर्ट और पेन्ट्री कार जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.
दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस, दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस समेत देश में 15 अमृत भारत एक्स्प्रेस चल रही हैं.