Vistaar News|फोटो गैलरी|Creta से लेकर Nexon तक…पिछले महीने भारतीय बाजार में इन गाड़ियों का रहा बोलबाला
Creta से लेकर Nexon तक…पिछले महीने भारतीय बाजार में इन गाड़ियों का रहा बोलबाला
Best Selling Car: Tata Nexon ने 22,434 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर-1 पोजीशन बरकरार रखी, जबकि Maruti Dzire और Swift ने भी शानदार प्रदर्शन किया. Tata Punch और Hyundai Creta ने अपनी मजबूत फीचर्स और भरोसेमंद प्रदर्शन के दम पर टॉप-5 में जगह बनाई.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Dec 11, 2025 05:52 PM IST
1 / 10
नवंबर 2025 में Tata, Maruti और Hyundai की कारों ने शानदार बिक्री दर्ज की. टाटा नेक्सॉन ने सबसे ज्यादा 22,434 यूनिट्स बिककर टॉप पोजीशन हासिल की.
2 / 10
Nexon की पॉपुलेरिटी उसकी सेफ्टी, तीन पावरट्रेन विकल्प और नए डिजाइन के कारण बढ़ी. इसकी बिक्री में YOY आधार पर 46% की मजबूत ग्रोथ देखी गई.
3 / 10
Maruti Dzire ने 21,082 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. बेहतर माइलेज, आरामदायक केबिन और कम मेंटेनेंस इसकी डिमांड बढ़ाते हैं.
4 / 10
Dzire की बिक्री में साल-दर-साल 79% का बड़ा उछाल देखा गया. यह कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय विकल्प बनी हुई है.
5 / 10
Maruti Swift ने 19,733 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान पाया. इसका स्पोर्टी डिजाइन, रिफाइंड इंजन और माइलेज इसे लगातार हिट बनाते हैं.
6 / 10
Swift की YOY बिक्री में 34% की बढ़त दर्ज हुई. यह युवाओं और परिवारों दोनों की पसंदीदा हैचबैक बनी हुई है.
7 / 10
Tata Punch ने 18,753 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया. 5-स्टार सेफ्टी और किफायती कीमत इसे माइक्रो SUV सेगमेंट में मजबूत बनाते हैं.
8 / 10
Punch की बिक्री में YOY आधार पर 21% की ग्रोथ हुई है. बड़े SUV जैसा फील देने के कारण इसकी मांग लगातार बढ़ रही है.
9 / 10
Hyundai Creta ने नवंबर में 17,344 यूनिट्स बेचकर पांचवां स्थान पाया. फीचर-Loaded केबिन और स्मूथ ड्राइविंग इसका मुख्य आकर्षण है.
10 / 10
Creta की YOY बिक्री में 12% की बढ़त दर्ज की गई. यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में लगातार शामिल है.