Vistaar News|फोटो गैलरी|धनतेरस पर ऑटो सेक्टर में धमाल, Maruti ने एक दिन में बेची 50000 गाड़ियां
धनतेरस पर ऑटो सेक्टर में धमाल, Maruti ने एक दिन में बेची 50000 गाड़ियां
Dhanteras car sale: इस दिवाली, भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए शानदार प्रदर्शन हुआ है, खासकर मारुति सुजुकी और हुंडई के लिए. मारुती ने लगभग 50000 के करीब गाड़ियां बेची हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 19, 2025 01:25 PM IST
1 / 8
मारुति ने धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ बिक्री का आंकड़ा छू लिया और 50,000 यूनिट्स के पार जाने की उम्मीद जताई.
2 / 8
इस बार कंपनी ने 38,500 यूनिट्स की डिलीवरी सिर्फ शनिवार को की और रविवार को 10,000 और डिलीवरी करने का अनुमान है.
3 / 8
पिछले साल मारुति ने 41,500 यूनिट्स की बिक्री की थी, और इस बार वह आंकड़ा पार करने की संभावना है.
4 / 8
पिछले साल मारुति ने 41,500 यूनिट्स की बिक्री की थी, और इस बार वह आंकड़ा पार करने की संभावना है.
5 / 8
मारुति की कारों की कीमतें घटने के बाद ग्राहकों में भारी उत्साह देखा गया है.
6 / 8
हुंडई ने भी 20% की वृद्धि के साथ इस धनतेरस पर लगभग 14,000 यूनिट्स की डिलीवरी की उम्मीद जताई है.
7 / 8
हुंडई ने अपनी कारों की कीमतें 2.4 लाख रुपये तक घटाई, जिसमें Creta और Tucson जैसे मॉडल शामिल हैं.
8 / 8
इस त्योहारी सीजन में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जो बाजार की मजबूत स्थिति को दर्शाते हैं.