मोटी सेविंग करना चाहते हैं तो अपनाएं ये दमदार फाइनेंशियल टिप्स
Saving Tips: बढ़ती महंगाई और कम वित्तीय जानकारी से लोग बचत नहीं कर पाते. अच्छी इनकम होने पर भी खर्च बढ़ने से सेविंग रुक जाती है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Dec 07, 2025 05:46 PM IST
बदलती लाइफस्टाइल और अनावश्यक खर्च इसका बड़ा कारण हैं. जरूरत से ज्यादा खरीदारी बजट बिगाड़ देती है.
खर्चों पर थोड़ी सतर्कता रखने से स्थिति में सुधार आ सकता है. सोच-समझकर पैसे का उपयोग करना जरूरी है.
नो-बाय चैलेंज अपनाने से अनचाहे खर्च कम होते हैं. इससे मासिक बचत तेजी से बढ़ती है.
सिर्फ जरूरी चीजें खरीदना वित्तीय अनुशासन लाता है. यह आदत लंबे समय में मजबूत सेविंग बनाती है.
सैलरी मिलते ही तय राशि बचत के लिए अलग रखनी चाहिए. शुरुआत में बचत करने से महीनेभर का खर्च संतुलित रहता है.
ऑटो-डेबिट लगाने से हर महीने बिना रुकावट सेविंग होती है. इससे भूलवश खर्च होने का खतरा भी कम होता है.
लोग महीने की शुरुआत में ही ज्यादा खर्च कर देते हैं. बचत टलती रहती है और फाइनेंशियल स्ट्रेस बढ़ता है.
समझदारी से बजट बनाना पैसे मैनेज करने का सबसे आसान तरीका है. बजट का पालन करने से अनावश्यक खर्च नियंत्रित रहते हैं.