Jio Family Plan: जियो के एक रिचार्ज से 4 लोगों के फोन में दौड़ेगा इंटरनेट, इतने रुपये एक्स्ट्रा देकर मिलेगा 5G नेटवर्क
Jio Family Plan: जियो अपनी 9वीं एनिवर्सरी मना रहा है और इस मौके पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आया है. इसी कड़ी में कंपनी ने ₹449 वाला फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 09, 2025 02:31 PM IST
जियो यह प्लान खासतौर पर उन परिवारों के लिए बनाया गया है जो एक ही रिचार्ज पर चार सिम चलाना चाहते हैं. इसमें डेटा, कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स का लाभ एक साथ मिलता है.
₹449 के इस प्लान में यूजर्स को 75GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने पर ₹10 प्रति GB का चार्ज देना होगा.
प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा दी गई है. यानी यह कम्युनिकेशन जरूरतों के लिए एक संपूर्ण पैक है.
इस फैमिली प्लान में मुख्य यूजर के अलावा तीन और फैमिली मेंबर्स को जोड़ा जा सकता है. प्रत्येक अतिरिक्त सिम के लिए ₹150 प्रति माह देना होगा और 5GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा.
यानी कुल मिलाकर एक यूजर चार सिम कार्ड तक चला सकता है. यह सुविधा परिवार या छोटे ग्रुप के लिए बेहद उपयोगी है.
इस प्लान में JioHotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और JioSaavn Pro का 1 महीने का फ्री एक्सेस शामिल है. साथ ही JioAICloud पर 50GB फ्री स्टोरेज भी मिलता है.
यूजर्स को Netmeds First (6 महीने), Zomato Gold (3 महीने) और EaseMyTrip पर स्पेशल डिस्काउंट्स भी मिलते हैं. फ्लाइट्स पर ₹2220 तक की छूट और होटलों पर 15% ऑफ उपलब्ध है.
इसके अलावा Reliance Digital पर ₹399 की छूट, Ajio पर ₹200 का ऑफर, और JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल भी इस पैक में शामिल है.