भारत सरकार की इन योजनाओं में मिल रहा है 8% तक का इंटरेस्ट, जानें
Government Saving Schemes: भारत सरकार कई सुरक्षित निवेश योजनाएं चला रही है जिनमें 7% से 8% तक का निश्चित ब्याज मिलता है. ये योजनाएं कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित होती हैं.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Nov 08, 2025 04:07 PM IST
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं स्थिर और भरोसेमंद रिटर्न देती हैं. इनमें NSC, PPF, सुकन्या समृद्धि और किसान विकास पत्र प्रमुख हैं.
PPF पर 7.1% सालाना ब्याज मिलता है. निवेश अवधि 15 साल की होती है और ₹500 से ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना 8.2% वार्षिक ब्याज देती है. यह बेटियों के भविष्य के लिए सबसे फायदेमंद बचत स्कीम मानी जाती है.
किसान विकास पत्र में 7.5% ब्याज दर पर निवेश दोगुना होता है. 115 महीनों यानी लगभग 9 साल 7 महीने में राशि दोगुनी मिलती है.
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में 7.5% ब्याज मिलता है. इसमें अधिकतम ₹2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) 7.7% ब्याज देता है. इसमें निवेश पर सालाना कंपाउंडिंग होती है और टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में 8.2% ब्याज दर है. यह योजना रिटायर्ड लोगों के लिए नियमित आय का अच्छा साधन है.
कुल मिलाकर, सरकारी छोटी बचत योजनाएं स्थिर रिटर्न और पूंजी सुरक्षा देती हैं. निवेशक अपनी जरूरत और अवधि के अनुसार इनमें से उपयुक्त योजना चुन सकते हैं.