ये है भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट, सिर्फ 1 किलोमीटर लंबा है रनवे
Smallest Airport in India: आज के समय में हवाई यात्रा हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है. फ्लाइट्स के जरिए मीलों की दूरी बहुत ही कम समय में पूरा की जा सकती है. इन विमानों की लैंडिंग के लिए देश भर में कई छोटे-बड़े एयरपोर्ट बने हुए हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि देश का सबसे छोटा एयरपोर्ट कौन-सा है? तो आइए आपको बताते है.
भारत के छोटे-बड़े एयरपोर्ट से रोजाना हजारों फ्लाइट उड़ान भर्ती है. इन एयरपोर्ट को यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट कौन-सा है.
मेघालय के बलजेक एयरपोर्ट को भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट कहा जाता है. इस एयरपोर्ट को तूरा हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है.
बलजेक एयरपोर्ट मेघालय के उत्तर-पूर्व दिशा में लगभग 33 किलोमीटर दूर पश्चिम गारो हिल्स जिल में स्थित है. वहीं ये गुवाहाटी से करीब 170 किलोमीटर की दूरी पर है.
बलजेक एयरपोर्ट के बेहद छोटे रनवे की वजह से इसे देश का सबसे छोटा हवाई अड्डा कहा जाता है. इसकी लंबाई मात्र 1 किलोमीटर है. जिस वजह से यहां फ्लाइट की लैंडिंग बेहद मुश्किल होती है.
छोटा रनवे होने के कारण यहां केवल छोटे हवाई जहाजों को ही उतारा जाता है. वहीं इसका रनवे बहुत छोटा होने के कारण यहां से कोई नियमित कमर्शियल उड़ानें नहीं चलतीं.
इस एयरपोर्ट को साल 2008 में बनाया गया था. जिसके निर्माण में तकरीबन 12 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत आई थी. जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया था.
बता दें इस एयरपोर्ट के लिए खास तौर पर एक 20 सीटर हवाई जहाज डॉर्नियर 228 को डिजाइन किया गया था. बाद में इस एयरपोर्ट के विस्तार की योजना भी बनाई गई थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित त्रिची एयरपोर्ट को भी देश का सबसे छोटा हवाई अड्डा कहा जाता है. इस एयरपोर्ट का रनवे भी काफी छोटा है. ये एयरपोर्ट सिर्फ 8,136 फीट एरिया में बना फैला है.