IRCTC Luggage Rules: ट्रेन में लिमिट से ज्यादा हुआ सामान तो लगेगा मोटा जुर्माना, लागू होगा नया नियम
IRCTC Luggage Rules: भारत में हर दिन हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सामान ले जाने को लेकर सभी यात्रियों के लिए एक लिमिट तय की है. ट्रेन में इस लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 19, 2025 12:53 PM IST
भारत में हर दिन हजारों लोग ट्रेन से सफर करते हैं.
भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सामान ले जाने को लेकर सभी यात्रियों के लिए एक लिमिट तय की है.
फर्स्ट एसी से सफर करते हुए यात्री 70 किलो सामान ले जा सकते हैं. इसके साथ अतिरिक्त 15 किलो का लग्गेज ले जा सकते है.
सेकंड एसी से सफर करते हुए यात्री 50 किलो का लग्गेज ले जा सकते हैं.
थर्ड एसी, स्लीपर और चेयर कार से सफर करते हुए यात्री 40 किलो का लग्गेज ले जा सकते हैं.
वहीं, जनरल कोच से सफर करते हुए यात्री 35 किलो का लग्गेज ले जा सकते हैं.
इस लिमिट के साथ यात्री सेकंड एसी, जनरल कोच, थर्ड एसी, स्लीपर और चेयर कार में अतिरिक्त 10 किलो का लग्गेज ले जा सकते है.
ट्रेन में इस लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है.