Instagram ने लॉन्च किया नया फिचर, अब रील्स बनाना हो जाएगा आसान
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें क्रिएटर्स कई रील्स को जोड़कर सीरीज़ बना सकते हैं. पहले से मौजूद रील्स में भी थ्री-डॉट मेन्यू से लिंकिंग की जा सकती है, जिससे ऑडियंस को जोड़े रखना आसान होगा
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 27, 2025 05:33 PM IST
1 / 8
इंस्टाग्राम ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें क्रिएटर्स कई रील्स को जोड़कर सीरीज़ बना सकते हैं.
2 / 8
यह फीचर मल्टी-पार्ट कंटेंट जैसे स्टोरीज़, ट्यूटोरियल्स, रेसिपीज़ या व्लॉग्स के लिए खास है.
3 / 8
अब दर्शकों को पूरा प्रोफ़ाइल स्क्रॉल करने की ज़रूरत नहीं होगी, वे सीधे अगली रील पर जा सकेंगे.
4 / 8
इससे क्रिएटर्स को बेहतर एंगेजमेंट और ऐप के बाहर ट्रैफ़िक लाने का मौका मिलेगा.
5 / 8
यह फीचर प्रोफेशनल क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स, ब्रांड्स और पर्सनल अकाउंट वाले सभी के लिए उपलब्ध होगा.
6 / 8
पहले क्रिएटर्स को “पार्ट 2 के लिए वापस आएं” कहना पड़ता था, अब सीधा लिंक जुड़ सकेगा.
7 / 8
फीचर धीरे-धीरे सर्वर-साइड अपडेट के जरिए सभी यूज़र्स तक पहुंचेगा.
8 / 8
नई रील अपलोड करते समय “Link a reel” विकल्प से रील जोड़ सकते हैं और टाइटल भी डाल सकते हैं.