Instagram ने लॉन्च किया नया फिचर, अब रील्स बनाना हो जाएगा आसान
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें क्रिएटर्स कई रील्स को जोड़कर सीरीज़ बना सकते हैं. पहले से मौजूद रील्स में भी थ्री-डॉट मेन्यू से लिंकिंग की जा सकती है, जिससे ऑडियंस को जोड़े रखना आसान होगा
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 27, 2025 05:33 PM IST
इंस्टाग्राम ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें क्रिएटर्स कई रील्स को जोड़कर सीरीज़ बना सकते हैं.
यह फीचर मल्टी-पार्ट कंटेंट जैसे स्टोरीज़, ट्यूटोरियल्स, रेसिपीज़ या व्लॉग्स के लिए खास है.
अब दर्शकों को पूरा प्रोफ़ाइल स्क्रॉल करने की ज़रूरत नहीं होगी, वे सीधे अगली रील पर जा सकेंगे.
इससे क्रिएटर्स को बेहतर एंगेजमेंट और ऐप के बाहर ट्रैफ़िक लाने का मौका मिलेगा.
यह फीचर प्रोफेशनल क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स, ब्रांड्स और पर्सनल अकाउंट वाले सभी के लिए उपलब्ध होगा.
पहले क्रिएटर्स को “पार्ट 2 के लिए वापस आएं” कहना पड़ता था, अब सीधा लिंक जुड़ सकेगा.
फीचर धीरे-धीरे सर्वर-साइड अपडेट के जरिए सभी यूज़र्स तक पहुंचेगा.
नई रील अपलोड करते समय “Link a reel” विकल्प से रील जोड़ सकते हैं और टाइटल भी डाल सकते हैं.