Apple iPhone 17 के डिजाइन में हो सकते हैं बड़े बदलाव, लीक्स आए सामने
iphone 17 pro design leak: एप्पल ने पुष्टि की है कि उसका वार्षिक सितंबर इवेंट 9 सितंबर को होगा. iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 08, 2025 02:03 PM IST
कल 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने जा रही है. इसके साथ कई एप्पल प्रोड्कट्स के भी परदा उठाया जाएगा.
iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे.
iPhone 17 Air, पुराने Plus मॉडल की जगह लेगा और बेस मॉडल वाले iPhone 17 में अपग्रेड्स कम होंगे, लेकिन फिर भी यह कई स्मार्टफोन से बेहतर हो सकता है.
फिलहाल मार्केट में एप्पल का सबसे बड़ा कॉम्पटीटर सेमसंग है. ऐसे में इस बार कंपनी बराबरी करने के लिए कई बदलाव कर सकती है.
Samsung Galaxy S25 को iPhone 16 से बेहतर माना जा रहा है और iPhone 17 को प्रतिस्पर्धा करने के लिए 120Hz ProMotion डिस्प्ले ला सकता है.
एप्पल इस बार टेलीफोटो कैमरा बेस मॉडल में जोड़ सकता है. इसके चलते 17 सीरीज के बेस मॉडल आईफोन 17 का कैमरा पहले के मुकाबले बेहतर हो जाएगा.
iPhone 17 सीरीज के बेस मॉडल की कीमत लगभग 79,990 रुपये, iPhone 17 Air की कीमत 99,990 रुपये, iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,990 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,64,990 रुपये हो सकती है.
आईफोन 17 में नया A19 चिप मिल रहा है, जो प्रदर्शन बढ़ा सकता है, लेकिन सैमसंग के Snapdragon 8 Elite से मुकाबला कठिन होगा.