सूर्यघर योजना के तहत 3 KW के सोलर पैनल पर कितनी मिलती है सब्सिडी, जानें
प्रधानमंत्री ‘सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 3 kW तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम पर ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जाती है. 3 kW सिस्टम की कुल लागत लगभग ₹1.8–2.0 लाख हो सकती है, लेकिन सब्सिडी से यह लागत ₹72–1.05 लाख तक घट सकती है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 11, 2025 05:12 PM IST
दिल्ली सरकार 3 kW पर ₹30,000 अतिरिक्त सब्सिडी देती है, जिससे कुल सब्सिडी राशि ₹1,08,000 हो जाती है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 से 3 kW तक के सोलर संयंत्रों पर ₹15,000 से ₹30,000 तक अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है.
सब्सिडी के लिए आप राष्ट्रीय पोर्टल (pmsuryaghar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं; सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है.
दिल्ली में सरकार और बैंकों द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इंस्टॉलेशन में अग्रिम भुगतान की ज़रूरत नहीं रहती.
3 kW सिस्टम की कुल लागत लगभग ₹1.8–2.0 लाख हो सकती है, लेकिन सब्सिडी से यह लागत ₹72–1.05 लाख तक घट सकती है.
3 kW सिस्टम से बिजली बिल में प्रति माह लगभग ₹3,000–₹4,200 तक की बचत संभव है.
एक बार सिस्टम लग गया तो घर लगभग ग्रीन एनर्जी से चलने लगते हैं, बिजली बिल शून्य या बेहद कम हो सकता है.