GST के बाद Maruti Suzuki Swift 1 लाख हुई सस्ती, जानिए सभी वेरिएंट के लेटेस्ट प्राइस
हाल ही में लागू GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी छूट दी है .वहीं मारुति सुजुकी ने भी अपने कई वैरिएंट्स में छूट दी है.आइए जानते हैं कि इन कारों में कितनी छूट मिली है.
मारूति सुजुकी की पॉपुलर स्विफ्ट के दाम अब और भी कम हो गए हैं.
नए प्राइस के बाद ग्राहकों को 1.06 लाख तक की बचत मिलेगी.
मारुति सुजुकी की LXI 1.2Lmt वैरिएंट्स में 55000 तक की छूटहै. वहीं VXI 1.2L MT में 63,000,VXI (O) 1.2L MT में 65,000 और ZXI 1.2L MT में 71,000 तक की छूट दी गई है.
वहीं मारुति स्विफ्ट वैरिएंट्स के ZXI CNG 1.2L Mt में 1,06,000की भारी छूट दी गई है.
अगर डिजाइन की बात करें तो ग्राहकों को मारुति सुजुकी स्विफ्ट की राउंडेड प्रोपोर्शन,अपराइट सटंस और कम्पैक्ट डाइमेनशन खूब पसंद आ रहे हैं.
वहीं अगर फ्यूल की बात करें तो कंपनी मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएन्ट में 24.8 किलोमीटर माइलेज देने का दावा करती है.
मारुति स्विफ्ट पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएन्ट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है. इसके अलावा स्विफ्ट CNG 30.9 किमी माइलेज देगी.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर,z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है.
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,ऑटोमैटिक AC,वायरलेस फोए चार्जिंग के साथ कई अन्य धांसू फीचर्स हैं.