OnePlus 15 की लॉन्च पहले कीमत हुई लीक, इस दाम पर मिलेगा शानदार फ्लैगशिप फोन
OnePlus 15 Price Leak: वनप्लस 15 और वनप्लस ऐस 6 के लॉन्च से पहले ही इनकी कीमत लीक होने की खबर सामने आई है. आज चीन में दोनों फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग होने वाली है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 27, 2025 03:39 PM IST
रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत की जानकारी Weibo पर लीक हुई है. वनप्लस 15 और ऐस 6 दोनों फ्लैगशिप मॉडल बताए जा रहे हैं.
वनप्लस 15 का 12GB+256GB वेरिएंट 4299 CNY (लगभग ₹53,100) में मिल सकता है. 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 4899 CNY (₹60,600) बताई गई है.
इसके टॉप वेरिएंट 16GB+1TB की कीमत 5399 CNY (लगभग ₹66,700) हो सकती है. यह वनप्लस 15 का सबसे प्रीमियम मॉडल बताया जा रहा है.
वनप्लस ऐस 6 का बेस मॉडल 12GB+256GB 3099 CNY (₹38,300) में आने की संभावना है. 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3399 CNY (₹42,000) बताई गई है.
दोनों फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक प्राइसिंग ऑफिशियल रूप से कन्फर्म नहीं की है.
लीक के अनुसार, इस बार की कीमतें पहले लीक हुई कीमतों से कम हैं. पहले की रिपोर्ट्स में इन्हें ज्यादा महंगा बताया गया था.
टिप्सटर Arsène Lupin ने पहले दावा किया था कि 16GB+512GB वेरिएंट ₹1,11,000 तक का होगा. वहीं UK में इसकी कीमत 949 GBP बताई गई थी.
इंडियन मार्केट के लिए अनुमानित कीमत ₹70,000 से ₹75,000 के बीच बताई गई थी. लेकिन नए लीक ने उम्मीद से कम दाम का संकेत दिया है.