MICT: फाइव स्टार होटल भी मुंबई के इस क्रूज टर्मिनल के आगे फेल, देखिए तस्वीरें
Mumbai International Cruise Terminal: मुबंई स्थित यह क्रूज टर्मिनल को 4 लाख 15 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. वहीं ये टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. MICT हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भावनगर से वर्चुअली मुंबई के बैलार्ड पियर स्थित भारत के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल- मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन किया है.
मुबंई स्थित यह क्रूज टर्मिनल 4 लाख 15 हजार स्क्वायर फीट में फैला है. वहीं ये टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. MICT हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है.
MICT को 556 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इस टर्मिनल की छत को समुद्र की लहरों की तरह wavy style में डिजाइन किया गया है. यह भारतीय क्रूज टूरिज्म का गेटवे कहलाएगा.
इस क्रूज टर्मिनल में एक साथ पांच क्रूज जहाज ठहर सकते हैं. वहीं इसमें 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं.
MICT को 'क्रूज भारत मिशन' के तहत विकसित किया है. इसके तीन स्तंभ, पहला समुद्र-बंदरगाह क्रूज, नदी और अंतर्देशीय क्रूज और द्वीप-लाइटहाउस क्रूज हैं.
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मुंबई का समुद्री इतिहास बहुत समृद्ध है और हमारी सभ्यता का अहम हिस्सा है. एक तटीय केंद्र के रूप में इसने लंबे समय से देश की सेवा की है.
उन्होंने आगे कहा कि यह टर्मिनल प्रधानमंत्री मोदी के उस विजन से जुड़ा है, जिसके तहत भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए एक वैश्विक क्रूज हब के रूप में विकसित किया जा रहा है.
MICT से भारत के क्रूज पर्यटन क्षेत्र को को बड़ा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. ये घरेलू पर्यटन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा और देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान देगा.