जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, पीएम मोदी ने देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का किया निरीक्षण
PM Modi Gujarat Visit: देश भर में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं अब देश को बहुत जल्द सबसे तेज रफ्तार में चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए पीएम मोदी ने पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ( 15 नवंबर) शनिवार को गुजरात दौरे पर हैं.
यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन सूरत का जायजा लिया.
इसके अलावा वे करीब 45 मिनट तक बुलेट ट्रेन स्टेशन पर रुके और प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया.
बता दें कि देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है.
जानकारी के अनुसार बुलेट ट्रेन को अगले साल सूरत से बिलीमोरा तक दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
पीएम मोदी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समारोह में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किए.
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 9,700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
वहीं पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट पर सूरत में रहने वाले बिहार के लोगों से भी मुलाकात किया.