स्मार्टफोन यूजर्स तुरंत बदलें फोन की ये सेटिंग्स, छोटी सी गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
Smartphone Safety Tips: आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है, चाहे वह सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति हो या प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाला. लोग स्मार्टफोन में बैंक डिटेल्स से लेकर पर्सनल डिटेल्स जैसे सभी जरूरी दस्तावेज़ सहेज कर रखते हैं. वहीं, इस डिजिटल युग में साइबर अपराध के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे कुछ ही मिनटों में बैंक खाता खाली हो सकता है. ऐसे में यदि आप अपने स्मार्टफोन की कुछ सेटिंग्स को नज़रअंदाज़ करते हैं, तो आपकी यह छोटी सी भूल या कहें कि लापरवाही आपके बैंक खाते को खाली कर सकती है.
आज के टाइम पर बैंकिंग, शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट तक हर काम समार्टफोन से होता है.
साइबर ठग थोड़ी सी कमी होने पर सीधे आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.
इनसे बचने के लिए सबसे पहले अपने फोन की स्क्रीन लॉक सेटिंग चेक करें और देखें कि कहीं सरल और आसान पासवर्ड या पैटर्न तो नहीं लगा है.
अगर आसान पासवर्ड लगा है, तो इसको तुरंत बदलें और एक मजबूत पासवर्ड लगाएं. इसके अलावा, फिंगरप्रिंट और फेस लॉक भी एक्टिव करें.
ऐप परमिशन चेक करें. जिन ऐप को आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, उनके ऐप परमिशन को बंद कर दें. इससे आपका डेटा लीक नहीं होगा.
स्मार्टफोन में ऑटो सेव्ड पासवर्ड और ऑटो लॉगिन करने से बचें. अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो बिना ओटीपी के ही इन पासवॉर्ड से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
बेहतर रहेगा की आब हर बार फिंगरप्रिंट या पिन का इस्तेमाल करें.
अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही साइड लोड ऐप्स डाउनलोड करें. इसके लिए सेटिंग में जाकर अननोन सोर्स से ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन बंद कर दें.
कई लिंक दिखने में तो असली दिखते हैं, लेकिन असल में वो एक फर्जी साइट होते हैं, जिनको क्लिक करते ही बिना ओटीपी के बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.
अपने फोन में टू स्टेप वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी अलर्ट जरूर ऑन रखें. खासकर गूगल अकाउंट, ईमेल और बैंकिंग ऐप्स में. इससे कोई नया डिवाइस या लोकेशन लॉगिन करेगी तो तुरंत अलर्ट मिलेगा.
अपने फोन को समय पर अपडेट जरूर करें. हर अपडेट में सिक्योरिटी पैच भी होता है. इसके लिए आप सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट ऑन कर दें.