CMF Phone 2 से लेकर Infinix GT तक…ये रहे 2025 के सबसे किफायती फोन, बजट में मिले दमदार फीचर्स
Best Budget Phones 2025: 2025 में असली धमाल बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में देखने को मिला. कम कीमत में डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स ने यूजर्स को चौंकाया.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Dec 29, 2025 06:21 PM IST
बजट फोन लाइन में Vivo, Realme और Infinix ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. Oppo और Nothing ने भी यूजर्स की पुरानी कमी को पूरा किया.
CMF Phone 2 Pro में Dimensity 7300 Pro और ट्रिपल कैमरा सेटअप इसकी खासियत है. इसके साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और Nothing OS इसे अलग बनाते हैं.
CMF Phone 2 Pro में 5000mAh बैटरी और 33W चार्जिंग मिलती है. यह 20 हजार से कम में मजबूत दावेदार बनकर उभरा है.
Oppo K13x, एक पतला, हल्का और मिलिट्री-ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आने वाला फोन है. IP65 रेटिंग इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भरोसेमंद बनाती है.
Oppo K13x में 6000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग इसकी ताकत है. 15 हजार रुपये की रेंज में यह शानदार विकल्प है.
Vivo T4x में 6500mAh बैटरी और Dimensity 7300 5G प्रोसेसर मिलता है. लॉन्ग बैटरी लाइफ चाहने वालों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.
Vivo T4x में 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और IP64 रेटिंग दी गई है. 18 हजार की रेंज में यह फोन आपको कैमरा के साथ कई दमदार फीचर देता है.
Realme P4x में 7000mAh बैटरी और Dimensity 7400 Ultra चिपसेट मिलता है. 18 हजार की रेंज में यह फोन परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों में दमदार है.
Infinix GT 30 की 144Hz AMOLED डिस्प्ले और गेमिंग फीचर्स पहचान हैं. 20 हजार की रेंज में यह 2025 का बड़ा सरप्राइज साबित हुआ.