मेट्रो में यात्रा करने के दौरान किन चीजों को साथ ले जाना है मना? देखें लिस्ट
Metro Rules: अगर आप मेट्रो सिटी या इसके आसपास के इलाकों में रहते होंगे, तो कभी न कभी मेट्रो से सफर जरूर किए होंगे. मेट्रो शहरी क्षेत्रों में आवागवन के लिए सबसे अच्छा साधन है. हर बड़ी संख्या में लोग मेट्रो से सफर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेट्रो में सफर करते वक्त किन चीजों को अपने साथ लेकर नहीं चलना चाहिए.
मेट्रो में सफर करने से समय बचता है, लोग जाम से बचते हैं और एसी की सुविधा का लाभ भी इसमें मिलता है.
आप मेट्रो में सफर के दौरान चाकू, कैंची, तलवार, ब्लेड और पिस्तौल जैसे हथियारों को साथ नहीं ले जा सकते हैं. ये सभी जानलेवा हथियार हैं, इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
अगर आप सोचते होंगे कि स्क्रूड्राइवर, प्लायर, टेस्टर ये सभी छोटे औजार हैं तो बैग में डालकर ले जायेंगे. लेकिन मेट्रो में इन औजारों पर भी बैन है.
खतरनाक केमिकल एसिड, विस्फोटक, पेट्रोलियम उत्पाद, हथगोले, बारूद, पटाखे और प्लास्टिक विस्फोटक जैसे कोई भी विस्फोटक पदार्थ मेट्रो में नहीं ले जा सकते हैं.
मेट्रो स्टेशन और ट्रेनों के अंदर आग लगने की संभवना ज्यादा होती है. इसी वजह से रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोलियम, पेंट, गीली बैटरी जैसे ज्वलनशील पदार्थों पर पूरी तरह से बैन है.
वहीं तेल, घी या बाकी तरल पदार्थों को खुले में नहीं ले जा सकते हैं. इनके छलकने या फिर किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए वायुरोधी डिब्बे में रखना जरूरी है.
मेट्रो में खिलौना बंदूक ले जाने की भी अनुमति नहीं होती है. इसलिए, ऐसी चीजों को लेकर मेट्रो में सफर करने से बचना चाहिए.
अगर आपके पास साइकिल है, तो आप इसे भी मेट्रो में नहीं ले जा सकते हैं. मेट्रो नियमों के तहत इसे ले जाना सख्त मना है.