Cigarette Price Hike: 1 फरवरी से 10 रुपये वाली सिगरेट कितने में मिलेगी? जानिए बढ़ी हुई कीमत
Cigarette Price Hike: डॉक्टर से लेकर घर वालों तक, हर कोई सिगरेट और तंबाकू जैसी जानलेवा चीजों का सेवन करने से मना करता है. फिर भी लोग तंबाकू वाले उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी तंबाकू, सिगरेट या पान-मसाले का सेवन करते हैं, तो यह जान लें कि ये प्रोडक्ट्स महंगे होने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
तंबाकू उत्पादों पर अब 40 प्रतिशत GST, नई सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और मौजूदा NCCD को मिलाकर एक नया टैक्स ढांचा लागू होगा.
टैक्स की दरों में बढ़ोतरी के बाद तंबाकू उत्पादों पर कुल टैक्स की दर मौजूदा 54 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी.
वहीं नई दरों के लागू होने के बाद सिगरेट और अन्य तंबाकू प्रोडक्ट्स पर कुल टैक्स का बोझ 66 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.
सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू पर नई सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और अतिरिक्त सेस लगने के कारण इनकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी.
जानकारी के अनुसार, यह नया नियम 1 फरवरी 2026 से लागू हो जाएगा, जिसके बाद ग्राहकों को ये सभी प्रोडक्ट्स पुरानी कीमतों के मुकाबले महंगे खरीदने पड़ेंगे.
सिगरेट की कीमत में लगभग 34 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, जिससे बाजार में मिलने वाली सिगरेट के दाम में लगभग 3 रुपये 40 पैसे की बढ़ोतरी होगी.
इस बढ़ोतरी के कारण 10 रुपये में मिलने वाली सिगरेट 1 फरवरी 2026 से लगभग 13.40 रुपये या राउंड फिगर में 14 रुपये तक में मिलेगी.
वहीं अगर बीड़ी की बात करें तो, वित्त मंत्रालय और सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में इसके बढ़ोतरी को लेकर कोई बात नहीं की गई है.
वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया है कि बीड़ी पर जीएसटी (GST) की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक्साइज ड्यूटी में संतुलन बनाकर कुल टैक्स बोझ को पहले जैसा ही रखा गया है.