अपडेट नहीं है iphone, तो तुरंत कर लें, नहीं तो लीक हो जाएगी निजी जानकारी
iphone update: Apple ने iPhone यूज़र्स के लिए नया iOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है. यह अपडेट गंभीर सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए तुरंत इंस्टॉल करना ज़रूरी है. Apple को ऐसे जटिल साइबर हमलों की जानकारी मिली थी जो चुनिंदा यूज़र्स को निशाना बना रहे थे.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 24, 2025 04:39 PM IST
Apple ने iPhone यूज़र्स के लिए नया iOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है. यह अपडेट गंभीर सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए तुरंत इंस्टॉल करना ज़रूरी है.
Apple को ऐसे जटिल साइबर हमलों की जानकारी मिली थी जो चुनिंदा यूज़र्स को निशाना बना रहे थे.
सुरक्षा खामी इमेज फाइल्स से जुड़ी है, जिन्हें प्रोसेस करते समय iPhone की मेमोरी करप्ट हो सकती है.
इस बग का इस्तेमाल पहले ही कुछ एडवांस्ड अटैक्स में किया जा चुका है.
iOS 18.6.2 अपडेट iPhone Xs से लेकर iPhone 16 Pro Max तक सभी मॉडलों के लिए उपलब्ध है.
iPhone अपडेट करने के लिए Settings > General > Software Update पर जाकर इंस्टॉल किया जा सकता है.
अपडेट इंस्टॉल करने के लिए पासकोड डालकर ऑथेंटिकेशन करना होगा और रीबूट के बाद यह लागू होगा.
iOS 26 बीटा में Adaptive Power Mode और Liquid Design Intro Video जैसे नए फीचर्स शामिल हैं.