सावधान! मार्केट में आया नया साइबर फ्रॉड, वॉट्सऐप अकाउंट किराए पर मांग रहे हैं ठग
WhatsApp Mule Scam: डिजिटल ज़माने में साइबर फ्रॉड एक आम समस्या बन गई है. ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. लोग अक्सर इनके झांसे में आ जाते हैं और अपनी कमाई हुई मोटी रकम गंवा देते हैं.
दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर बढ़ती यूज़र्स संख्या का फायदा उठाकर अब स्कैमर्स 'Mule अकाउंट्स' के जरिए लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं.
साल 2026 में स्कैमर्स वैश्विक स्तर पर 'WhatsApp Mule' अकाउंट का उपयोग कर लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिसे लेकर 'साइबर दोस्त' ने आधिकारिक चेतावनी जारी की है.
अब तक आपने घर या गाड़ी किराए पर देने के बारे में सुना होगा, लेकिन इस नए स्कैम में साइबर ठग वॉट्सऐप यूजर्स को अपना अकाउंट ही रेंट पर देने का लालच देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं.
ठग आसान कमाई का लालच देकर लोगों के WhatsApp अकाउंट किराए पर लेते हैं ताकि उनका इस्तेमाल सुरक्षित रूप से धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा सके.
जालसाज किराए के अकाउंट्स को हाईजैक कर उनका इस्तेमाल फर्जी लोन, फ्रॉड लिंक्स और अन्य स्कैम्स के जरिए नए लोगों को शिकार बनाने के लिए करते हैं.
वॉट्सऐप अकाउंट रेंट पर देना आपको कानूनी झमेलों और स्थायी बैन में फंसा सकता है, साथ ही आपकी निजी जानकारी भी चोरी हो सकती है.
इस तरह के स्कैम से आपका वॉट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है.
इससे बचने के लिए अनजान QR कोड स्कैन न करें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन से अपना अकाउंट सुरक्षित रखें. किसी भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट 1930 या चक्षु पोर्टल पर करें.
पैसे के लालच में आकर अकाउंट किराए पर देने की गलती न करें और साइबर सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहकर संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत दर्ज कराएं.