जल्द खत्म होगा Windows 10 का सपोर्ट, दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स पर होगा असर
Windows 10: 14 अक्टूबर 2025 के बाद Windows 10 को कोई नई सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगी, जिससे यह वर्ज़न आउटडेटेड माना जाएगा.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 12, 2025 03:58 PM IST
अभी भी करीब 40 करोड़ से ज़्यादा पीसी अभी भी Windows 10 पर चल रहे हैं, यानी 41% यूज़र्स प्रभावित होंगे.
कंपनी ने सुरक्षा जारी रखने के लिए Extended Security Updates (ESU) प्रोग्राम पेश किया है.
ESU के तहत यूज़र्स को 13 अक्टूबर 2026 तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगी. इस प्रोग्राम की कीमत $30 (लगभग ₹2,500) रखी गई है.
यूरोप में रहने वाले ग्राहकों को यह अपडेट पूरी तरह मुफ्त मिलेगी.
यूज़र्स OneDrive बैकअप या 1,000 Microsoft Rewards Points से मुफ्त अपडेट पा सकते हैं.
एनरोल करने के लिए Settings → Windows Update → “Enroll in Extended Security Updates” लिंक से जुड़ा जा सकता है.
Microsoft ने बताया कि “Enroll Now” विकल्प धीरे-धीरे सभी डिवाइसेज़ तक पहुंचाया जा रहा है.
हालांकि Windows 10 का सफर खत्म हो रहा है, लेकिन ESU प्रोग्राम से 2026 तक सिस्टम सुरक्षित रखा जा सकता है.