Vistaar News|फोटो गैलरी|दिवाली पर सस्ते में खरीद पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, GST में बदलाव के बाद फायदा ही फायदा
दिवाली पर सस्ते में खरीद पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, GST में बदलाव के बाद फायदा ही फायदा
GST: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST स्लैब में बदलाव की घोषणा की. आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दिवाली से पहले नए GST रेट लागू हो सकते हैं.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 22, 2025 05:30 PM IST
1 / 8
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST स्लैब में बदलाव की घोषणा की.
2 / 8
मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) करने की तैयारी है.
3 / 8
आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दिवाली से पहले नए GST रेट लागू हो सकते हैं.
4 / 8
बदलाव के बाद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे टीवी, फ्रीज और एसी सस्ते हो सकते हैं.
5 / 8
प्रीमियम प्रोडक्ट्स (32-inch से बड़े LED टीवी और एसी) आम लोगों की पहुंच में आसानी से आएंगे.
6 / 8
फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स सेल्स और टियर-2 और टियर-3 शहरों में मांग बढ़ेगी.
7 / 8
इस बदलाव से ब्रांड्स को फेस्टिव सीजन में 20% तक की ग्रोथ मिल सकती है.
8 / 8
GST सुधार से कंज्यूमर्स और सरकार दोनों को फायदा होगा और यह फेस्टिव सीजन अब तक का सबसे मजबूत बन सकता है.