इन्वेस्ट करके बनना चाहते हैं करोड़पति, तो न भूलें यह नियम
Personal Finance
Personal Finance: फाइनेंशियल सुरक्षा और समृद्धि की ओर पहला कदम होता है सही निवेश की शुरुआत. परंतु, निवेश करते समय कुछ मूलभूत बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिससे आप न केवल बेहतर रिटर्न कमा सकें, बल्कि अपने सपनों को भी साकार कर सकें. आइए जानते हैं ऐसे अहम फाइनेंशियल नियम जिनका पालन करके आप अपने निवेश को सही दिशा दे सकते हैं.
अपने फाइनेंशियल गोल्स को समझें
निवेश की शुरुआत करने से पहले यह तय करना जरूरी है कि आपका उद्देश्य क्या है – घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई, रिटायरमेंट की तैयारी या किसी बड़े खर्च के लिए बचत. इन लक्ष्यों को शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म में बांटें और उसी अनुसार निवेश का विकल्प चुनें.
पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन करें
इन्वेस्टमेंट की दुनिया में यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है – “सारे अंडे एक ही टोकरी में न रखें.” इसलिए अपने निवेश को गोल्ड, म्यूचुअल फंड्स, शेयर मार्केट, एफडी और सरकारी योजनाओं जैसे विभिन्न एसेट क्लास में बांटें.
नियमित रूप से निवेश करें
एक साथ इन्वेस्ट करने के बजाय हर महीने थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्ट करना बेहतर रणनीति है. SIP जैसे ऑप्शन आपको छोटी रकम से शुरुआत करने का मौका देते हैं और आप समय के साथ अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गाड़ी में नहीं होगा यह स्टीकर तो कटेगा 5 हजार का चालान, जानें कहां से मिलेगा?
सही जानकारी के साथ निवेश करें
किसी भी निवेश से पहले पूरी जानकारी हासिल करें. स्कीम के फायदे और जोखिम समझें. अगर कहीं भ्रम है तो आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
इमोशन्स को कंट्रोल रखें
निवेश के फैसले भावना में आकर नहीं लेने चाहिए. लालच या डर में आकर गलत निर्णय हो सकते हैं. दूसरों की देखादेखी निवेश करने से बचें और पूरी रिसर्च के बाद ही कोई कदम उठाएं.